बैंक ऑफ बड़ौदा के मेजारोड शाखा में मंगलवार को उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।सूचना पर पहुंचे मेजारोड पुलिस चौकी के प्रभारी चंद्र भानु सिंह ने भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लंबी कतार में खड़ा किया। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतारबद्ध होने से कतार का अंतिम उपभोक्ता गोल चौराहे पर खड़ा मिला।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ आम उपभोक्ताओं की भीड़ है तो वहींदूसरी तरफ पेंशनभोगियों की संख्या अधिक है। यही कारण है कि मंगलवार सुबह की कतार, अब तक की सबसे लंबी कतार दिखी। चौकी इंचार्ज के साथ कांस्टेबल जयसिंह ने बैंक के सामने मोर्चा संभाल रखा है।