कोरोना वायरस पर आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, नोएडा में धारा 144 लागू

कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं.


वहीं पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसमें जांच की सुविधा का विस्तार भी शामिल है.









PMO India
 

@PMOIndia



 




 

PM Shri @narendramodi will address the nation on 19th March 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to COVID-19 and the efforts to combat it.







 


7,814 people are talking about this


 






 



 




यह भी पढ़ें- कोरोना पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- अगले 10 दिन नहीं होगी कोई भी परीक्षा


प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया.



 


वहीं पीएम मोदी ने राज्य सरकारों, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ ही उड्डयन क्षेत्र, म्यूनिसिपल स्टाफ समेत उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना का मुकाबला करने में जुटे हैं.









PMO India
 

@PMOIndia



 




 

PM @narendramodi chaired a high-level meeting to review the ongoing efforts to contain COVID-19.

Ways to further strengthen India’s preparedness were discussed.







 


1,154 people are talking about this


 






 



 




यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन, राजस्थान में धारा 144 लागू


दूसरी तरफ प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू कर दी है. ऐसा नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है. पुलिस आयुक्त ने एडवाइजरी जारी कर विदेश यात्रा की सूचना अनिवार्य रूप से पुलिस को देने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.


इटली से आए परिवार को अस्पताल में कराया भर्ती


वहीं ताजा मामले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक परिवार को दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के चार सदस्य हाल ही में इटली की यात्रा से लौटे हैं. अस्पताल में भर्ती कराए गए परिवार के सदस्यों में पति-पत्नी और उनके बेटा और बेटी शामिल है.


देश में अब तक कितने मामले?


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 168 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना पीड़ितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में तेजी से इजाफा हुआ है. हालात को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने पहले ही स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए थे. कई राज्यों में धरना-प्रदर्शन और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.